नूंह:अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए नूंह की टीम लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. पिछले दो दिनों से लगातार एक के एक अपराधी को पुलिस पकड़ रही है. शनिवार को सीआईए वन की टीम ने नूंह बाजिदपुर गांव के फारुख को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर घायल कर पकड़ने का दावा किया था. उसके अगले ही दिन 50 हजार के इनामी बदमाश को फिर उसी स्टाइल में गोली मारकर दबोच लिया. जबकि उसके दूसरे साथी को खरोंच तक नहीं आई.
नूंह सीआईए और बदमाशों के बीच मुठभेड़
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार गत 16 मई को सीआईए वन नूंह इंचार्ज विपिन कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 50 हजार के इनामी बदमाश शौकत पुत्र इलियास निवासी शिकारपुर और उसके साथी बदमाश राहुल पुत्र इलियास निवासी शिकारपुर के बारे में सूचना मिली थी.
सूचना थी कि ये अपराधी बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर घासेड़ा की कच्ची पट्टी से होते हुए पलवल रोड पर आने वाले हैं. पुलिस ने जाल बिछाया. कुछ समय बाद ही बाइक पर सवार दो लोग नाके से थोड़ी दूरी पर रुक गए. नाके पर पुलिस को देखकर उन्होंने पुलिस पर सीधी फायरिंग कर दी.