हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुवार को नूंह में नहीं आया कोरोना केस, 8 मरीज हुए ठीक - नूंह कोरोना अपडेट

गुरुवार को नूंह में कोरोना के एक भी केस सामने नहीं आए हैं, जबकि 8 मरीज ठीक होकर घर भी गए हैं.

no new corona case come in nuh on thursday
no new corona case come in nuh on thursday

By

Published : Jun 25, 2020, 7:02 PM IST

नूंह: शुरूआती दिनों ने कोरोना महामारी की मार झेलने वाला अब धीरे-धीरे कोरोना को मात दे रहा है. नूंह में गुरुवार दोपहर तक एक भी कोरोना के मामले सामने नहीं आए हैं. पिछले 7 दिनों में पहला मौका है, जब एक भी नया केस सामने न आया हो.

राहत की बात ये हैं कि गुरुवारो को ही कोरोना के 8 मरीज ठीक हुए हैं, डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. नोडल अधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने इस बात की पुष्टि की है. इस समय नल्हड़ में 04 मरीज के अलावा, मांडीखेड़ा अस्पताल में 03 मरीज, 09 लोगों को होम आइसोलेशन और 04 मरीजों जिला कोविड19 केयर सेंटर में रखा गया है.

बता दें कि नूंह जिले में करीब 8567 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 5591 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 2876 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 7562 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं, जिनमें से 6964 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 160 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

हरियाणा में सबसे बढ़ियां रिकवरी रेट नूंह में ही है, जिसमें से 137 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में अब 23 एक्टिव केस है और अभी 420 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

ये भी पढ़ें-भिवानी: बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में NSUI ने किया अनोखा प्रदर्शन

कोरोना महामारी के शुरूआती दौर में नूंह की हालत बेहद खराब थी. स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता और पुलिस विभाग की चौकसी ने कोरोना महामारी को कम करने का खासा योगदान दिया है. कोरोना महामारी पर गंभीरता दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल हेल्थ यूनिट चलाया था, जिसमें घर-घर जाकर लोगों की टेस्टिंग की जाती थी. एक समय ऐसा भी आया जब नूंह में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं था. अब नूंह में सारे ही मामले बाहर से आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details