नूंह: निर्दलीय विधायक बनकर हरियाणा वक्फ बोर्ड में चेयरमैन बने रहीश खान की राह इस बार आसान नहीं है. विधायक रहीश खान ने हल्के के एकमात्र कस्बे पिनगवां को न सिर्फ गोद लेने का ऐलान किया बल्कि करीब 2 करोड़ रुपये की विकास राशि खर्च करने की घोषणा भी की.
नूंह: गोद लिए गांव में विकास के नाम पर विधायक नहीं लगा पाए एक भी ईंट - निर्दलीय विधायक
बीते दिनों विधायक और सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्रों से एक-एक गांव को गोद लिया गया था. लेकिन जब गोद लिए गांव के बारे में स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव को गोद तो लिया गया लेकिन विकास नहीं हुआ.
पिनगवां को गोद लिए कई साल बीत चुके हैं, लेकिन विधायक बनने के बाद अपने लिए काफी तरक्की करने वाले विधायक जनता के लिए कुछ खास नहीं कर सके. कस्बे के सरपंच संजय सिंगला उर्फ बिल्लू ने कहा कि विधायक से अच्छे संबंध नहीं होने के कारण ये राशि सिर्फ घोषणा बनकर रह गई है.
आपको बता दें कि सांसद और विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र के एक-एक गांव को गोद लिया था. चुने गए प्रतिनिधियों को इन गांवों का संपूर्ण विकास करना था. पिनगवां को भी विधायक ने गोद लिया था, जिसके बाद लोगों को अपार खुशी हुई थी. लेकिन विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ है.