नूंह: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आज जन्मदिन है. सीएम हरियाणा ने कोरोना महामारी के बीच लोगों से रक्तदान करने का आह्वान किया था. एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने उनके जन्मदिन पर किए गए रक्तदान को उन्हें समर्पित किया है.
ये जानकारी एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रिहान रजा ने खास बातचीत के दौरान दी. प्रदेश अध्यक्ष रिहान रजा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने आह्वान पर एनएचएम कर्मचारियों ने सोमवार 4-11 मई तक पूरे सप्ताह रक्तदान करने का फैसला लिया है.
उन्होंने बताया कि सोमवार को पहले दिन 220 यूनिट और मंगलवार को सीएम हरियाणा के जन्मदिन पर दोपहर तक पूरे प्रदेश भर में करीब 250 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है.
रजा ने कहा कि प्रदेश के सभी सिविल सर्जन को तय करना है कि शिविर लगाकर एनएचएम कर्मचारियों का रक्तदान लेना है या फिर एक-एक करके ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान करना है.
रिहान ने कहा कि नूंह जिले में अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जा सके, इसलिए ब्लड बैंक में रक्तदान किया जा रहा है. प्रदेश में कई जगह पर शिविर लगाकर भी एनएचएम कर्मचारी रक्तदान कर रहे हैं.