नूंह: जिले में पुन्हाना पुलिस को 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि पुलिस को इस आरोपी की काफी समय से तलाश थी.यह अब तक पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर माननीय अदालत के आदेश से रिमांड पर लिया है. पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी.
थाना पुन्हाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जिला नूंह के काफी मुकदमों में वांछित चल रहा इनामी बदमाश जमील गांव में मौजूद है. सूचना पाकर थाना पुन्हाना उप निरीक्षक कृष्ण के नेतृत्व में गठित टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.