नूंह: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने नगीना में सद्भावना रैली में शिरकत की. इस दौरान ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत के हरियाणा अध्यक्ष मोहम्मद सरताज ने नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और ट्रांसपोर्ट मंत्री के नाम राव इंद्रजीत को ज्ञापन सौंपा. ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत संगठन हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सरताज ने मांग की कि ड्राइवर पर बनाए गए हिट एंड रन कानून को पूरी तरह से रद्द किया जाए.
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन है. आने-जाने वाले लोगों की व्यवस्था खराब ना हो, इसलिए सरकार ने इस पर कुछ दिनों के लिए रोक लगाई है. उन्होंने कहा कि हम इसे पूरी तरह से रद्द करने की मांग करते हैं. क्योंकि देश ड्राइवर से चलता है. छोटे से बड़े काम के लिए ड्राइवर की जरूरत होती है. जब ड्राइवर के साथ ही अत्याचार होगा, तो देश कैसे चलेगा.
उन्होंने कहा कि ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत संगठन ड्राइवर के साथ अत्याचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा. इसी को लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के मार्फत गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि इस कानून को बिल्कुल खत्म किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर इस कानून को तुरंत प्रभाव से रद्द नहीं किया गया, तो छोटे से लेकर बड़े ड्राइवर रोड पर आ जाएंगे. इसके साथ उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि ड्राइवर आयोग बनाया जाए.