हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मानसून के खेल में अटकी किसान की जान, जल के इंतजार में 'जल' रही ये फसलें - हरियाणा में मानसून की बारिश कब आएगी

हरियाणा में मानसून (Monsoon in Haryana) की देरी का असर खरीफ की फसलों पर पड़ा है. बारिश नहीं होने के चलते ज्वार और बाजरे की फसल सूख रही है. बारिश ना होने से किसान धान की फसल भी नहीं लगा पा रहे.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update

By

Published : Jul 10, 2021, 3:58 PM IST

नूंह: हरियाणा के लोगों को इस बार मानसून (Monsoon in Haryana) ने काफी इंतजार करवाया हैं. मानसून में देरी की वजह से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. जो किसान ज्वार और बाजरे की फसलों की बिजाई कर चुके थे. बारिश नहीं होने के चलते उनकी फसल सूखने की कगार पर है. किसानों ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में बताया कि अगर जल्द ही बारिश नहीं हुई तो इस बार ज्वार और बाजरे की फसल कम होगी.

किसानों ने कहा कि बारिश नहीं होने से पशुओं के लिए चारे का संकट भी खड़ा हो सकता है. जिले के अधिकतर तालाब सूख गए हैं. जिसके चलते मवेशियों के लिए पीने के पानी का संकट भी खड़ा हो सकता है. बढ़ती गर्मी ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी की वजह से बिजली के लंबे कट लग रहे हैं. जिससे परेशानी और ज्यादा बढ़ रही है.

मानसून के खेल में अटकी किसान की जान, जल के इंतजार में 'जल' रही ये फसलें

ये भी पढ़ें- मानसून की सुस्ती से संकट में धान की खेती, क्या करें किसान

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी हवाओं के चलते इस बार मानसून के आने में देरी हुई है. वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दो-चार दिनों में हरियाणा में बारिश हो सकती है. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक किसानों को बरसात के लिए करीब एक सप्ताह का इंतजार और करना पड़ सकता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी हवाओं के कारण मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रुका हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details