नूंह: हरियाणा के लोगों को इस बार मानसून (Monsoon in Haryana) ने काफी इंतजार करवाया हैं. मानसून में देरी की वजह से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. जो किसान ज्वार और बाजरे की फसलों की बिजाई कर चुके थे. बारिश नहीं होने के चलते उनकी फसल सूखने की कगार पर है. किसानों ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में बताया कि अगर जल्द ही बारिश नहीं हुई तो इस बार ज्वार और बाजरे की फसल कम होगी.
किसानों ने कहा कि बारिश नहीं होने से पशुओं के लिए चारे का संकट भी खड़ा हो सकता है. जिले के अधिकतर तालाब सूख गए हैं. जिसके चलते मवेशियों के लिए पीने के पानी का संकट भी खड़ा हो सकता है. बढ़ती गर्मी ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी की वजह से बिजली के लंबे कट लग रहे हैं. जिससे परेशानी और ज्यादा बढ़ रही है.