नूंह:हरियाणा में जिला नूंह के मालब गांव में मॉडल पॉन्ड बनकर पूरी तरह से तैयार है. जिसका निरीक्षण करने के लिए जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा पहुंचे थे. अधिकारियों की टीम जब मॉडल पॉन्ड का निरीक्षण करने पहुंची तो भारी तादाद में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए और सरकार के अमृत सरोवर अभियान की जमकर तारीफ की. बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में करीब 10 हजार से अधिक तालाबों को अमृत सरोवर अभियान के तहत मॉडल पॉन्ड बनाने की बात कही थी.
मॉडल पॉन्ड की खासियत: मालब गांव में करीब 2 साल से मॉडल पॉन्ड बनकर तैयार हुआ है. यह तालाब लगभग साढ़े पांच एकड़ भूमि से अधिक में बनाया गया है. जिसमें लगभग 70 लाख रुपए की लागत आई है. इस तालाब के चारों तरफ तकरीबन 40 स्ट्रीट लाइट सोलर द्वारा लगाई गई हैं, जो अंधेरा होते ही दूधिया रोशनी में पूरा तालाब परिसर नहा जाता है.
मॉडल पॉन्ड से लोगों को लाभ: यहां पर तार फेंसिंग के अलावा बैठने के लिए कुर्सियों का भी इंतजाम किया गया है. कुल मिलाकर मालब गांव के अलावा कई गांव में मॉडल पॉन्ड बनकर तैयार हो चुके हैं. जिले में लगभग 90 से अधिक तालाबों का जीर्णोद्धार कर उन्हें मॉडल पॉन्ड बनाया जा रहा है. अमृत सरोवर अभियान के तहत गांव के तालाबों की सूरत बदल रही है. ग्रामीणों को भी इन तालाबों में न केवल सैर सपाटा करने का अवसर मिलेगा. बल्कि वृक्षारोपण से लेकर मछली पालन सहित कई प्रकार के लाभ ग्रामीण इन मॉडल पॉन्ड के माध्यम से उठा सकते हैं.