नूंह:हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना से निपटने के लिए अपने - अपने स्तर पर इंतजाम कर रहें हैं. वहीं मांडीखेड़ा के अल आफिया अस्पताल में भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना को लेकर इंतजाम किए गए हैं.
उपायुक्त पंकज के दिशा-निर्देश के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में मॉक ड्रिल का आयोजन किया. ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद बीमारी से तत्काल मजबूती से निपटा जा सके.
मॉकड्रिल के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को अलग - अलग जिम्मेदारी दी गई. जिसे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने बखूबी निभाया. अगर खुदा ना खास्ता कोरोना वायरस ने मेवात में दस्तक दी तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लोगों के इलाज में तेजी से जुट जाएगा.