नूंह:विधायक आफताब अहमद ने शहीद हसन खां मेवात मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और कॉलेज की निदेशक और डॉक्टरों के साथ बैठक की. उन्होंने निदेशक डॉ. संगीता सिंह और सीनियर डॉक्टरों से बैठक में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए.
मीडिया से बात करते हुए चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि कोरोना और अन्य बीमारियों से निपटने के लिए कॉलेज की तैयारियों का जायजा लेने के मकसद से उन्होंने दौरा किया है. चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मेवात के लोगों की सेहत के लिए 550 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज दिया गया था, लेकिन बीते सालों में इस कॉलेज से सरकार ने भेदभाव किया है, जो गलत है.
उन्होंने कहा कि परियोजना में डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज भी शामिल थे, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी बीजेपी-जेजेपी सरकार ने कुछ नहीं किया. अब जाकर उन्होंने 25 अगस्त को विधानसभा में 50 करोड़ रुपये डेंटल कॉलेज के लिए पहली किश्त के रूप में मंजूर कराए हैं. उनका कहना है कि किसी भी सूरत में इस कॉलेज को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-भिवानी: आवास योजना की किश्त ना आने पर पार्षदों ने किया प्रदर्शन
चौधरी आफताब अहमद ने मेडिकल कॉलेज के निदेशक सहित डॉक्टरों के कोरोना से लड़ाई में उनके प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस अवधि में डॉक्टरों ने बहुत बहादुरी से काम किया है. डॉक्टर्स की मेहनत की वजह से ही हरियाणा में रिकवरी रेट बढ़ा है.