हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेप के बाद 8 महीने की गर्भवती हुई नाबालिग, न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा परिवार - minor girl 8 month pregnant

हरियाणा के पुन्हाना उपमंडल के एक गांव में एक गर्भवती लड़की की कहानी बेहद दर्दनाक है. कई दिन तक बलात्कार का शिकार होती रही ये लड़की अब गर्भवती है और इन दिनों न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.

Mewat Police Station
मेवात पुलिस स्टेशन

By

Published : Oct 24, 2021, 5:07 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में रेप (Nuh Rape Case) का एक मामला सामने आया है. रेप विक्टिम न्याय के लिए इन दिनों दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. लड़की के परिवार वालों का आरोप है कि उनकी लड़की के पेट में 8 महीने का गर्भ पल रहा है. आरोप है कि पुलिस ने अब तक इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. विक्टिम परिवार वालों को आरोप है कि वे आरोपियों के डर से दूसरे गांव में शरण लेकर रहने को मजबूर हैं.

पीड़ित लड़की के परिवारवालों ने बताया उनकी लड़की गांव में ही एक दुकान से सब्जी लेने गई थी. उसी दौरान गांव की महिला मिस्किना ने उसे बहला फुसला लिया और अपने घर ले गई. इस दौरान मिस्कीना के घर पर आशिक नाम का शख्स पहले से ही मौजूद था. इस दौरान उसने लड़की की मर्जी के खिलाफ रेप किया. इसके बाद भी आरोपी लड़की को अकेली पाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. इस वजह से लड़की के पेट में गर्भ ठहर गया.

लड़की के पेट में जब दर्द हुआ तो उसने बीते 31 जुलाई 2021 को अपने परिवार वालों को इस बारे में बताया. परिवार के लोग जब उसे डॉक्टर के यहां इलाज के लिए लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया कि लड़की प्रेग्नेंट है और इसके पेट में कम से कम 5 महीने का गर्भ पल रहा है. यह खबर सुनकर लड़की के परिजनों के पैरों तले से जमीन निकल गई. पीड़ित परिवार ने लड़के पक्ष के लोगों से मुलाकात कर जब उलाहना दिया तो उसके पास लड़के पक्ष के लोगों ने उल्टा उन्हें ही धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :रेप केस मैनेज करने के लिए दुष्कर्म आरोपित सब इंस्पेक्टर से रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

लड़की के परिवारवालों ने इस बात की कंप्लेन बिछोर थाने में की है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 450, 376 ,506 ,120 बी पोस्को एक्ट के तहत 5 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने मामले में रेप के आरोपी आशिक एवं उसका साथ देने वाली मिस्कीना पत्नी जुम्मा को नामजद किया है. हालांकि पुलिस विक्टिम परिवारवालों का कहना है कि पुलिस ने केस दर्ज किए जाने के बावजूद आरोपियों को नहीं गिरफ्तार किया है. लड़की के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इसके अलावा उन्हें यह चिंता भी सता रही है कि लड़की के पेट में जो बच्चा पल रहा है उसमें अंतिम निर्णय क्या लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details