नई दिल्ली/नूंह:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एटीएम उखाड़ने में माहिर मेवात गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान वकील के रूप में की गई है. वो हरियाणा के नूंह का रहने वाला है. उसके पास से .32 बोर की 1 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि एटीएम उखाड़ने वाले गैंग को लेकर स्पेशल सेल लंबे समय से काम कर रही थी. सेल के इंस्पेक्टर शिवकुमार को सूचना मिली कि मेवात गैंग का एक सक्रिय अपराधी नेलसन मंडेला मार्ग पर आने वाला है. इसके बाद रास्ते पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और मुखबिर की सूचना पर आरोपी वकील को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले पुलिस को देखकर वकील ने पिस्टल से फायरिंग करने की भी कोशिश की थी. पूछताछ के दौरान स्पेशल सेल को यह पता चला है कि यह गैंग एटीएम से कैश उड़ाने का काम करता था और इसके लिए गैस कटर की सहायता ली जाती थी.