नूंह: अचानक से नूंह में खसरा और गलघोंटू जैसी जानलेवा बीमारियों (Measles disease in Nuh) ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अकेले मरोड़ा पीएचसी के अंतर्गत दो खसरा और एक गलघोंटू की पुष्टि हो चुकी है. जबकि जिले में 47 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. जिनकी जांच की जा रही है. डिप्टी सिविल सर्जन डॉ बसंत दूबे ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 साल में नियमित टीकाकरण में करीब 24 फीसदी की कमी आई है.
जिससे गलघोंटू और खसरा के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पहले जिले में 73 फीसदी टीकाकरण होता था, लेकिन कोरोना के चलते 49 फीसदी ही टीकाकरण हो सका है. उन्होंने बताया कि मेवात के मरोड़ा PHC (maroda PHC Nuh) के अंतर्गत खसरा के दो केस की पुष्टि की गई है. खरसा का केस ढाडोली गांव से है, जबकि फिरोजपुर नमक में गलघोंटू का एक केस मिला है. खसरा के 47 केस संभावित हैं. जिनमें से दो केसों की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है.