नूंहः प्रदेश में आए दिन अवैध खनन माफिया के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. बुलंद भी इतने की पुलिस और सुप्रीम कोर्ट का भी इनको खौफ नहीं है. हद तो तब हो गई, जब इनके खिलाफ आवाज उठाने वाले या विरोध करने वालों की जान लेने से भी ये पीछे नहीं हटे. ताजा मामला पिनगवां थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक युवक की हत्या कर दी गई और मामले को दबाने के लिए इस हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप दे दिया गया.
9 नामजद पर मामला दर्ज
राहगीर युवक की हत्या के मामले में पिनगवां पुलिस ने 9 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या, अवैध खनन इत्यादि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वारदात के बाद से दो पड़ोसी गांव में तनाव बना हुआ है. हालातों को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर गुरुवार को परिजनों के हवाले कर दिया है. मर्डर का मामला होने और पुलिस के कागजात समय पर तैयार नहीं हो पाने की वजह से बुधवार को शव का पंचनामा नहीं हो पाया. वारदात बुधवार की बताई जा रही है.
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक मुस्तकीम नाम का 24 वर्षीय युवक बुधवार को अपनी पत्नी और चचेरे भाई मुश्ताक के साथ शिकरावा गांव में इलाज कराने बाइक से जा रहा था. रास्ते में सामने से आने वाले अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें साइड दबाकर नीचे गिरा दिया. मुस्तकीम ने उठकर बाइक से ट्रैक्टर का पीछा कर ख्वाजलीकलां गांव में रोक लिया और अवैध खनन के विरोध किया. उस दौरान खनन माफिया ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर मुस्तकीम की पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई.