नूंह:हरियाणा के नूंह जिले से एक हैरान कर दने वाली खबर सामने आई (Man Commit Suicide In Nuh) है. पुन्हाना उपमंडल के बिछौर गांव में एक पिता ने अपने बहू और बेटे की खुदकुशी करने के तीन दिन बाद खुद भी सुसाइड कर लिया है. मृतक की लाश गांव के जंगलों में एक पेड़ पर लटकी हुई मिली है. इस बात की खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर इक्कठी हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान रुजदार के रूप में हुई है.
गांव वालों की माने तो तीन दिन पहले मृतक रूजदार की बहू अमजीदा ने भी घर पर ही सुसाइड कर लिया था. अमजीदा का शव भी फांसी से लटका हुआ पाया गया था. इस बात की सूचना पाते ही अमजीदा के परिवार वाले बेटी के ससुराल पहुंचे. इसके थोड़ी ही देर बाद अमजीदा के परिवार वालों ने पुलिस को सूचना देकर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया था. इस मामले में अमजीदा के ससुराल के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.
गांव वालों का कहना है कि अमजीदा की मौत के बाद उसके जेठ ने भी की सुसाइड कर लिया था. अमजीदा के जेठ ने पलवल जिले के उटावड़ थाना एरिया के जंगलों में उसी में फांसी लगाकर अपनी जान दी थी. इस घटना के बाद रूजदार के परिवार वालों ने अपनी बहू के मायके वालों पर युवक को हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. इसके बाद पलवल पुलिस ने भी लड़की पक्ष के 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. अब आज सुबह उसी परिवार से मृतक युवक के पिता ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. कुल मिलाकर 3 दिन में एक ही गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ने पूरे गांव को झकझोरकर रख दिया है.
गांव वालों के मुताबिक मृतक रुजदार बीती रात करीब 2 बजे तक अपने घर पर ही मौजूद था. रात के समय परिवार के लोगों के सोने के बाद घर के पीछे जंगलों में जाकर एक पेड़ से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली. रूजदार के मौत का पता तब चला जब गांव के लोग सुबह जंगलो में सैर के लिए निकले हुए थे. अचानक एक शख्स की नजर सामने पेड़ पर पड़ी तो उसने देखा कि रुजदार का शव लटका हुआ है. फिलहाल व्यक्ति के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अलफिया अस्पताल मड़ीखेड़ा भिजवाया गया है. पुलिस जांच के बाद ही मामले का पता लग पाएगा आखिर व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP