हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: जोरों पर चुनाव तैयारियां, EVM-VVPAT मशीनों की दी जा रही ट्रेनिंग - hidni latest news

लघु सचिवालय की दूसरी मंजिल पर मीटिंग हाल में ट्रेनर अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने में जुटे हैं. कई दिन तक यह प्रशिक्षण अलग-अलग टीमों को ट्रेनरों द्वारा दिया जाएगा.

ईवीएम-वीवीपैट मशीन के बारे में बताते अधिकारी

By

Published : Apr 26, 2019, 1:58 PM IST

नूंह: लोकसभा चुनाव में जिन अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं, उन्हें ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों का प्रशिक्षण देना जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया. लघु सचिवालय की दूसरी मंजिल पर मीटिंग हाल में ट्रेनर अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने में जुटे हैं. कई दिन तक यह प्रशिक्षण अलग-अलग टीमों को ट्रेनरों द्वारा दिया जाएगा. वीवी पैट इस बार पहली बार जोड़ा गया है, इसलिए कोई चूक न रहे, उसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है.

दरअसल कई राजनीतिक दलों ने जब से एवीएम पर सवाल उठाए हैं , तभी से चुनाव आयोग एवीएम से वोटिंग को लेकर पहले से ज्यादा संजीदा दिखाई दे रहा है.

नूंह में ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का दिया जा रहा है प्रशिक्षण
आगामी 12 मई को छठे चरण में हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है , वैसे - वैसे चुनाव आयोग ने शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न कराने की दिशा में हर सम्भव कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.


नूंह जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं, जिनमें नूंह, पुन्हाना , फिरोजपुर झिरका सीट पर मतदान के दिन किसी प्रकार की एवीएम में खराबी से निपटने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज यादव ने पूरी ताकत झोंक दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details