हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में 4.60 लाख की लूट का खुलासा, 19 घंटे में ही सभी चार आरोपी गिरफ्तार, नकदी भी बरामद - Nuh Crime News

नूंह पुलिस ने लूट की वारदात के महज 19 घंटे बाद ही मामले का खुलासा कर सभी चारों आरोपियों (Loot Accused arrested in Nuh) को धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से लूटे गए करीब 4 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

Loot Accused arrested in Nuh
नूंह में 4.60 लाख की लूट का खुलासा

By

Published : May 25, 2023, 3:16 PM IST

नूंह: नूंह पुलिस ने रोजकामेव थाना इलाके में हुई 4 लाख 60 हजार रुपये की लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात के कुछ घंटों बाद ही सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से लूटे गए 4 लाख 5 हजार रुपयों को भी बरामद कर लिया गया है. रोजकामेव थाना इलाके में केएमपी रोड पर खोड बसई गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार 3 बदमाशों व उनके साथी टैम्पो चालक ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस थाना रोजकामेव के प्रभारी इंस्पेक्टर तरुण दहिया के नेतृत्व में गठित टीम ने इसका खुलासा किया है.


जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान टैम्पो चालक सुखविंद्र पुत्र जुगन सिंह, प्रमोद पुत्र धर्मबीर, जतिन पुत्र रमेश चंद व नवीन पुत्र दयाराम निवासी सोहना के रुप में हुई है. पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने नूंह में लूट की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 23 मई को केएमपी रोड खोड बसई गांव के चंद्रभान टैम्पो से जा रहे थे. इस दौरान सोहना से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 3 बदमाशों ने लाठी डंडों से टैम्पो का शीशा तोड़ दिया.

पढ़ें :पलवल में गन पॉइंट पर दिनदहाड़े लूट, बाइक सवार दो बदमाशों ने दुधिया से लूटे 50 हजार रुपये

आरोपियों ने चंद्रभान की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डालकर अपने टैम्पो चालक साथी की मदद से चंद्रभान के साथ मारपीट की और उससे करीब 4 लाख 60 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इसकी शिकायत पीड़ित चंद्रभान ने पुलिस थाना रोजकामेव नूंह में दी थी. उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नूंह में लूट की वारदात का केस दर्ज किया और दो अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया.

पढ़ें :भिवानी में देर रात ATM काटने पहुंचे दो बदमाश, सीसीटीवी में हुए कैद, जानिए फिर क्या हुआ...

रोजकामेव थाना प्रभारी तरुण दहिया के नेतृत्व में गठित की गई ये टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों में गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने लूट हुए रुपयों को बरामद करने के साथ ही आरोपियों से लूट की वारदात को अंजाम देने में उपयोग की गई बाइक को भी जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है. आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details