नूंह: नूंह पुलिस ने रोजकामेव थाना इलाके में हुई 4 लाख 60 हजार रुपये की लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात के कुछ घंटों बाद ही सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से लूटे गए 4 लाख 5 हजार रुपयों को भी बरामद कर लिया गया है. रोजकामेव थाना इलाके में केएमपी रोड पर खोड बसई गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार 3 बदमाशों व उनके साथी टैम्पो चालक ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस थाना रोजकामेव के प्रभारी इंस्पेक्टर तरुण दहिया के नेतृत्व में गठित टीम ने इसका खुलासा किया है.
जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान टैम्पो चालक सुखविंद्र पुत्र जुगन सिंह, प्रमोद पुत्र धर्मबीर, जतिन पुत्र रमेश चंद व नवीन पुत्र दयाराम निवासी सोहना के रुप में हुई है. पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने नूंह में लूट की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 23 मई को केएमपी रोड खोड बसई गांव के चंद्रभान टैम्पो से जा रहे थे. इस दौरान सोहना से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 3 बदमाशों ने लाठी डंडों से टैम्पो का शीशा तोड़ दिया.
पढ़ें :पलवल में गन पॉइंट पर दिनदहाड़े लूट, बाइक सवार दो बदमाशों ने दुधिया से लूटे 50 हजार रुपये