नूंह: इनेलो के वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन और विधानसभा चुनाव 2019 में इनेलो प्रत्याशी रहे उनके पुत्र नासिर हुसैन ने इनेलो को झटका देते हुए जेजेपी का दामन थाम लिया है.
दोनों नेताओं की जॉइनिंग खुद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ स्थित पार्टी दफ्तर में कराई. इस मौके पर उनके साथ मेवात के जिला अध्यक्ष तैयब हुसैन घासेडिया भी मौजूद रहे.
इनेलो नेता बदरुद्दीन और नासिर हुसैन ने थामा जेजेपी का दामन इनेलो के पूर्व जिला अध्यक्ष बदरुद्दीन ने कहा कि यदि सुबह का भूला शाम को घर वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते. मैं पहले की तरह दुष्यंत चौटाला के साथ था और साथ हूं. उन्होंने कहा कि मरते दम तक अब वो जेजेपी में ही रहेंगे. इनेलो उम्मीदवार रहे नासिर हुसैन ने कहा कि वो पहले से ही जेजेपी में थे. अब जिले के विकास को गति देने तथा वर्करों से रायशुमारी के बाद ये फैसला लिया.
आपको बता दें कि नासिर हुसैन प्रदेश युवा सेल के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. चुनाव में टिकट ना मिलने के कारण जेजेपी से उनका मोहभंग हो गया था. दोनों नेताओं के जेजेपी ज्वाइन करने से समर्थकों में खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के बजट में शिक्षा के लिए की गई 15 बड़ी घोषणाएं