हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Crime News in Nuh: तीन साल बाद झगड़े में घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम, यहां जानिए पूरा मामला - injured person died in a dispute in Nuh

नूंह में तीन साल पहले झगड़े में घायल व्यक्ति ने आखिरकार दम तोड़ दिया है. वहीं, व्यक्ति की मौत के बाद फिरोजपुर झिरका पुलिस आरोपियों को खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला जोड़कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है. (Crime news in Nuh)

injured person died in a dispute in Nuh
नूंह में तीन साल बाद झगड़े में घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम

By

Published : Mar 12, 2023, 12:52 PM IST

नूंह:हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटा समशाबाद गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में घायल हुए हसन मोहम्मद ने लंबे इलाज के बाद आखिरकार दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा भेजकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया है.

जानकारी के अनुसार घाटा समशाबाद गांव में हसन मोहम्मद और हकीम गुट के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसमें जमकर लाठी-डंडे एवं पथराव हुआ था. इस झगड़े में हसन मोहम्मद को सिर के साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं थीं. घायल हसन मोहम्मद को सबसे पहले मांडीखेड़ा अस्पताल में ले जाया गया था, उसके बाद उसे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया और स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण उसे सफदरजंग दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन उसके बावजूद भी उसका इलाज गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल से लंबे समय तक चलता रहा.

वहीं, हसन मोहम्मद के पुत्र अशफाक का आरोप है कि उसके पिता हसन मोहम्मद को सिर में गंभीर चोट लगी थी. इलाज के बावजूद भी उसकी हालत लगातार बिगड़ने लगी. जिसके चलते उसने 11 मार्च 2023 को दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि झगड़ा 14 अगस्त 2020 को हुआ था. इस मामले में उस समय पुलिस ने आईपीसी की धारा 148, 149, 285, 307, 506, अवैध हथियार इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

इस मामले में दर्जनभर से अधिक लोगों को नामजद किया गया था. जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस ने मुकदमे में हत्या की धारा जोड़कर आरोपियों को दबोचने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. फिलहाल इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:बुजुर्ग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 20 साल पहले अपनी मां को उतारा था मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details