नूंह:हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटा समशाबाद गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में घायल हुए हसन मोहम्मद ने लंबे इलाज के बाद आखिरकार दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा भेजकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया है.
जानकारी के अनुसार घाटा समशाबाद गांव में हसन मोहम्मद और हकीम गुट के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसमें जमकर लाठी-डंडे एवं पथराव हुआ था. इस झगड़े में हसन मोहम्मद को सिर के साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं थीं. घायल हसन मोहम्मद को सबसे पहले मांडीखेड़ा अस्पताल में ले जाया गया था, उसके बाद उसे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया और स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण उसे सफदरजंग दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन उसके बावजूद भी उसका इलाज गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल से लंबे समय तक चलता रहा.