हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: शानदार पहल, महिला कॉलेज, स्कूलों और आंगनवाड़ी में मिलेंगे सैनेटरी पैड - sanitary pad vending machine

उपायुक्त विवेक पदम सिंह ने सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया. कई संस्थानों में 496 सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवाई गई है.

सैनेटरी पैड वेडिग मशीन

By

Published : Aug 22, 2019, 11:19 AM IST

नूंह: उपायुक्त विवेक पदम सिंह ने बुधवार को राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेडी में सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मासिक धर्म से छात्राओं और महिलाओं को काफी परेशानी होती हैं. इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने महिला कॉलेजों, स्कूलों, आंगनवाड़ी भवनों जैसे संस्थानों में 496 सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवाई हैं.

सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन, क्लिक कर देखें वीडियो

5 रुपए में मिलेंगे सैनेटरी पैड
उपायुक्त विवेक पदम सिंह ने कहा कि इस वेडिग मशीन में 5 रुपए का सिक्का डालने पर मशीन से सैनेटरी पैड बाहर निकलेगी जिसे छात्राएं, महिलाएं प्रयोग कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान शर्म के कारण बाजार से सैनेटरी पैड नहीं खरीदने जाती थी. अब उन्हें स्कूल, कॉलेज,में ये आसानी से उपलब्ध होगी. प्रयोग के बाद बेकार हुई पैड को इंसीनेटर से जला दिया जाएगा जो पूरी तरह धुंआ रहित होगा.

'महिलाओं को मिलेगा रोजगार'

उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए ये वेंडिंग मशीन वरदान सिद्ध होंगी. वहीं स्वच्छता के स्तर में भी काफी सुधार आएगा. उन्होंने कहा कि जिले के परिपेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने लड़कियों को ये सुविधा सीएसआर के तहत पूरी तरह से नि:शुल्क प्रदान करने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि दूसरी ओर जिला प्रशासन इस कार्य में स्वयंसेवी संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाओं को रोजगार देने के लिए महिलाओं ने जो सैनेटरी पैड तैयार किए हैं उनका इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे घर बैठी सैकड़ों महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details