नूंह: पिनगवां में लगातार अवैध खनन का खेल जारी है. बुधवार को पुलिस ने पत्थरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की पीछा कर उसे कब्जे में लिया. लेकिन ट्रैक्टर चालक पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा.
पहाड़ पर अवैध खननः फिर चला चोर-पुलिस का खेल - नियमों को ताक पर रखा
नूंह जिले के पिनगंवा में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है. पुलिस ने पहाड़ से पत्थर चोरी करके ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया है.
पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्रॉली झिमरावट गांव के शख्स की हैं. एसएचओ पिनगवां समसुद्दीन ने पत्रकारों को बताया कि जल्द ही ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि झिमरावट पहाड़ से पत्थर चोरी कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से उन्हें दूसरे गांव ले जा रहा था.
उसी दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया, लेकिन पुलिस को देखकर चालक भागने में कामयाब हो गया. वहीं पुलिस ने साल 2018 में पत्थर चोरी के मामले में पीओ चल रहे आरिफ पुत्र हन्नू निवासी झिमरावट को गिरफ्तार किया है.