नूंह:तीन तलाक पर कानून को बने ज्यादा दिन नहीं बीते हैं कि तीन तलाक का एक मामला और सामने आया है. आपसी घरेलू विवाद के कारण पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया.
तीन तलाक पर पुलिस ने दर्ज किया मामला, क्लिक कर देखें वीडियो तीन तलाक दिया तो दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं. उसका कई दिनों से पति से विवाद चल रहा था. इस विवाद को दूर करने के लिए उसका जीजा उनके घर गया हुआ था. जब वह उसके पति को समझाने लगा, तभी गुस्से में आकर पति मुश्ताक ने उसे तीन तलाक दे दिया.
'जीजा की दखलअंदाजी के बाद दिया तलाक'
इस घटना के बाद पीड़िता के भाई तथा गांव के अन्य लोग भी उसके पति को समझाने गए लेकिन उसने अपनी पत्नी को अपने साथ रखने से मना कर दिया. जीजा की दखल महिला के पति को इतनी नागवार गुजरी कि उसने पत्नी से अलग होने का ही फैसला ले लिया.
लगातार आ रहे हैं तीन तलाक के मामले
आपको बता दें कि हाल ही में संसद से तीन तलाक पर सख्त कानून पास हुआ था लेकिन इसके बावजूद भी नूंह जिले में ट्रिपल तलाक के कई मामले सामने आ रहे हैं. थाना प्रभारी शमसुद्दीन ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.