नूंह:हर साल, दुनिया भर के मुसलमान रमजान के पवित्र महीने (holy month of Ramzan) को मनाते हैं. रमजान का यह महीना चांद को देखकर निर्धारित किया जाता है. भारत में रमजान का चांद शनिवार रात 2 अप्रैल को दिखाई दिया, इसलिए आज यानी 3 अप्रैल रविवार से रमजान शुरू हुआ है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार ही रमजान का पवित्र महीना मनाया जाता है. चूंकि मुस्लिम कैलेंडर वर्ष ग्रेगोरियन कैलेंडर वर्ष से छोटा है, रमजान हर साल 10-12 दिन पहले शुरू होता है. इस इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार आज शाबान 1443 हिजरी का 29वां दिन है.
इस बार रमजान का पवित्र महीना गर्मी में पड़ रहा है. वहीं दिन का तापमान 38 को पार कर चुका है. इस मौसम के बावजूद इन कठिन परिस्थिति के बावजूद भी रोजेदारों के हौसले पर कोई फर्क दिखाई नहीं दे रहा है. मस्जिदों से लेकर बाजारों तक में रौनक देखने लायक है. बुजुर्ग, जवान, बच्चे सभी नमाज अदा करने के लिए जा रहे हैं. वहीं गृहिणी बाजार में जमकर खरीददारी कर रही हैं. इस माह की मान्यता यह है कि अल्लाह ने इसी महीने में दुनिया में कुरान शरीफ को उतारा था जिससे लोगों को इल्म और तहजीब की रोशनी मिली. इस पवित्र महीने में शैतान को कैद कर दिया जाता है और इंसान बुराइयों को त्याग कर अच्छे काम कर अपने खुदा को अपनी मगफिरत करवाने के लिए राजी करने का हर संभव प्रयास करता है.
यह महीना मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देने वाले इस्लाम के सार-तत्व को भी जाहिर करता है. वहीं रमजान का महीना नबी पाक के मुताबिक गमख्वारी का महीना है. गरीबों, यतीमों की मदद और उनका ख्याल रखने का महीना है. खासतौर से हर मुसलमान के लिए तमाम इंसानियत का ख्याल रखना जरूरी है, लेकिन रमजान के महीने में सदका और खैरात बेहद जरूरी है. ऐसा माना जाता है कि जकात, सदका दिए बिना ईद की नमाज कुबूल नहीं होती है. रमजान में हर ईमान वाला तीस रोजे रखता है. रोजा न सिर्फ भूख और प्यास बल्कि हर निजी ख्वाहिश पर काबू करने की कवायद है. इससे मोमिन में न सिर्फ संयम और त्याग की भावना मजबूत होती है बल्कि वह गरीबों की भूख-प्यास की तकलीफ को भी करीब से महसूस कर पाता है.
ये भी पढ़ें- इस दिन से शुरू हो रहा पाक महीना रमजान, जानें इस पवित्र माह से जुड़ी तमाम बातें