नूंह: दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई रिंकू शर्मा की हत्या से हिंदू संगठनों में काफी गुस्सा है जिसके बाद जिले के फिरोजपुर झिरका में कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:रिंकू शर्मा हत्याकांड: वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फतेहाबाद में किया प्रदर्शन
हाथों में बैनर लिए हुए कार्यकर्ता आरोपियों को फांसी की मांग करते दिखाई दिए. हिंदू संगठनों के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा और जल्द से जल्द आरोपियों को सख्त सजा दिलवाने की मांग की.
ये भी पढ़ें:सोहना: रिंकू शर्मा हत्याकांड के विरोध में विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन
एसडीएम रीगन कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि मृतक रिंकू शर्मा के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद भी सरकार की तरफ से की जाए. इसके अलावा रिंकू शर्मा के जो हत्यारे पकड़े गए हैं उनको फांसी की सजा दी जाए.
ये भी पढ़ें:नूंह में घटा महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ, पुलिस ने झूठे मुकदमो पर लगाई लगाम
आपको बता दें कि रिंकू शर्मा की पड़ोस में ही रहने वाले एक विशेष समुदाय के चार- पांच युवकों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पूरे देश में लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.