हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में होने वाली हिंदू संगठनों की महापंचायत स्थगित, प्रशासन ने मानी मांगें - nuh latest news in hindi

नूंह में हिंदू संगठनों की महापंचायत (Hindu organizations Mahapanchayat in Nuh) रोक दी गई है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त के साथ बैठक में ये फैसला लिया गया. प्रशासन ने जिले में गौ तस्करी रोकने का पूरा भरोसा दिलाया है.

Hindu organizations Mahapanchayat in Nuh
Hindu organizations Mahapanchayat in Nuh

By

Published : Apr 4, 2023, 8:10 AM IST

नूंह: अनाज मंडी नूंह में 9 अप्रैल को होने वाली हिंदू संगठनों की महापंचायत फिलहाल स्थगित कर दी गई है. यह फैसला नूंह उपायुक्त अजय कुमार तथा एसपी वरुण सिंगला की मौजूदगी में गौ रक्षा दल के सदस्यों ने लिया. एसपी के साथ मुलाकात में बीजेपी और आरएसएस के नेता भी शामिल थे. गौ तस्करी तथा गौहत्या को रोकने के लिए गौरक्षा दल एवं बैठक में शामिल लोगों ने पुलिस प्रशासन के सामने कई मांगें रखी, जिन्हें मान लिया गया.

भाईचारा बनाये रखने के लिए इस महापंचायत को रोकने की मांग की जा रही थी.पुलिस प्रशासन के साथ बैठक में ये तय किया गया कि हरियाणा के नूंह जिले में गौतस्करी तथा गौहत्या को रोकने के लिए अब पुलिस का पहरा और भी सख्त होने जा रहा है. न केवल स्पेशल टास्क फोर्स का गठन गौ तस्करी-गौहत्या रोकने के लिए किया जाएगा बल्कि पुनहाना तथा फिरोजपुर झिरका की तर्ज पर गौहत्या रोकने के लिए पहले से गठित दलों के अलावा तीन अन्य टीमें पिनगवां, नूंह तथा तावडू में गठित की जाएंगी ताकि गौहत्या को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके.

इसके अलावा पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस मामले में ग्राम पंचायतों से भी सहयोग लिया जा रहा है. 158 ग्राम पंचायतों ने प्रस्ताव दिया है कि वो किसी भी सूरत में गौहत्या नहीं होने देंगी और अगर कोई इस तरह के गोरखधंधे में शामिल पाया जाता है तो उसका सामाजिक बहिष्कार भी करने से पीछे नहीं हटा जाएगा. एसपी ने कहा कि 10 गांव चिन्हित किए गए हैं, जिनमें गौहत्या से संबंधित मामले सामने आए हैं.

इन सबके बाद हिंदू संगठनों की आगामी 9 अप्रैल को प्रस्तावित अनाज मंडी नूंह की महापंचायत टल गई है. अगर इसके बावजूद गौ तस्करी में लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उनसे पूरी सख्ती से निपटने का प्लान भी तैयार हो चुका है. जिले के दोनों आला अधिकारियों के साथ गौरक्षा दल, भाजपा, आरएसएस के अलावा अन्य हिंदू संगठनों के लोगों की बैठक में इस पर गंभीर रूप से सहमति बनी कि मेवात की धरती पर किसी भी हालत में गाय नहीं कटने दी जाएगी. लघु सचिवालय नूंह में उपायुक्त अजय कुमार तथा पुलिस कप्तान वरुण सिंगला के साथ हुई हिंदू संगठनों की ये बैठक तकरीबन 1 घंटे से भी अधिक समय तक चली.

ये भी पढ़ें-भाईचारा बनाये रखने के लिए नूंह में हिंदू संगठनों की महापंचायत रोकने की अपील, भाकियू ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details