नूंह:हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नूंह जिले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दो लोगों को गिरफ्तार (nuh drug peddlers arrest) किया है. आरोपियों के पास से 40 लाख रुपये की 402 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. एसपी नूंह वरुण सिंगला ने बताया कि विशेष नशा विरोधी अधिनियम के तहत प्रभारी एंटी नारकोटिक सेल नूंह व अपराध जांच शाखा प्रभारी तावडू निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धू के नेतृत्व में गठित टीम ने क्षेत्र में दो नशा तस्करों को पकड़ा है.
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 402 ग्राम हेरोइन सहित एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है. जब्त नशीला पदार्थ हेरोइन की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है. प्रांरभिक जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने मादक पदार्थ को जिला नूंह के तावडू क्षेत्र में सप्लाई करने की बात कही है. आरोपियों की पहचान अब्दुल गफ्फार पुत्र अब्दुल रजाक निवासी जयसिंहपुर हाल निवासी हामिद कॉलोनी नूंह व अब्दुल के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-Faridabad Crime News: टीवी सीरियल में काम दिलाने का लालच देकर युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार