नूंह: जिले में मेडिकल स्टोर पर धड़ल्ले से बिक रही प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के लिए स्वास्थ्य विभाग अब काफी सक्रिय हो गया है. मंगलवार शाम गुरुग्राम-नूंह ड्रग इंस्पेक्टर ने पिंगवा कस्बे के पलवल मोड़ पर गर्ग मेडिकल स्टोर पर एकाएक छापेमारी कर दी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की. साथ ही मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया.
धड़ल्ले से बिक रही नशीली दवाइयां, मेडिकल स्टोर सील
स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर पर धड़ल्ले से बिक रही प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की रोकथाम के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. मंगलवार शाम गुरुग्राम-नूंह ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने पिंगवा कस्बे मे पलवल मोड़ पर एकाएक छापेमारी कर दी.
मेडिकल स्टोर किया सील
स्वास्थ्य विभाग की इस छापेमारी के बाद से इलाके के अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में भी हड़कंप मच गया है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले जिले के दूसरे इलाके से भी भारी मात्रा में नशीली दवाइयां पकड़ी थीं.
ड्रग इंस्पेक्टर दिनेश कुमार राणा ने पत्रकारों से बातचीत में भरोसा दिलाया कि विभाग की सख्ती अभी जारी रहेगी. जिले में अन्य कई शहरों-गांवों में भी टीम लगातार छापेमारी करेगी.