हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nuh Violence Update: कांग्रेस-AAP पर रोक लेकिन BJP डेलीगेशन की नूंह में एंट्री, 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद - नूंह में इंटरनेट सेवा बंद

मंगलवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को नूंह में प्रवेश से रोक कर वापस भेजने और बुधवार को आप पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को भी बैरंग लौटाने के कुछ देर बाद सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं को नूंह में एंट्री दे दी गई. नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा के बाद से कर्फ्यू जारी है. हालांकि सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है, ताकि लोग जरूरी काम कर सकें. जिले में 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवा पर पाबंदी है. (Nuh Violence Update)

nuh violence update
नूंह में हिंसा के कारण 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद

By

Published : Aug 9, 2023, 8:53 AM IST

Updated : Aug 9, 2023, 4:14 PM IST

नूंह: बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल को नूंह सीमा के बजाय सर्किट हाउस नूंह तक जाने की अनुमति जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दे दी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल, विधायक मोहनलाल बडोली, विधायक संजय सिंह, मेवात जिला प्रभारी समय सिंह भाटी दो गाड़ियों में सवार होकर सर्किट हाउस में पहुंच गए हैं. विधायक संजय सिंह ने कहा कि 31 जुलाई को जो हादसा हुआ था, वह बहुत कलंकित दिन था. उन्होंने कहा कि, सुनियोजित तरीके से यह दंगा किया गया था. जिन लोगों की दुकानों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई थी. गाड़ियां जलाई गई थीं, उसी समाज के लोगों से मिलने के लिए जा रहे हैं.

नूंह पहुंचा बीजेपी प्रतिनिधिमंडल.

बता दें कि कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल को भी मंगलवार को नूंह जिले की सीमा पर ही रोक दिया गया था. ठीक इसी तरह आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को भी नूंह-गुरुग्राम जिले की सीमा पर ही रोक दियाा गया. आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता कर रहे थे।

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति बहाली के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. हिंसा प्रभावित क्षेत्र में अभी स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं है. ऐसे में क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए अभी कर्फ्यू जारी है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला किया है. जिले में डीसी और एसपी लगातार विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा हिंसा प्रभावित क्षेत्र में पुलिस के जवान भी तैनात हैं.

नूंह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

ये भी पढ़ें:Nuh Violence Update: नूंह हिंसा में अब तक 142 FIR, 312 लोग गिरफ्तार

नूंह में 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद: नूंह में स्थिति पूरी तरह से सामान बनाने के लिए कर्फ्यू जारी है. हालांकि लोगों को परेशानी को ध्यान में रखते हुए इन दिनों कर्फ्यू में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ढील दी जा रही है, ताकि जरूरत पड़ने पर लोग आवाजाही कर सकें. इसके अलावा नूंह हिंसा के बाद स्थिति फिर से ना बिगड़े इसके लिए एक बार फिर से जिले में 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. ताकि लोग सोशल मीडिया पर अफवाह ना फैला सकें. बता दें कि, हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है. बता दें कि नूंह हिंसा के बाद पहले 4 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया गया था, लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं होने के कारण इसे बढ़ाकर 8 अगस्त कर दिया गया है. वहीं, एक बार फिर से इंटरनेट सेवा को 11 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence: नूंह हिंसा पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयानों के क्या हैं मायने?

Last Updated : Aug 9, 2023, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details