नूंह:अगर आप विदेश यात्रा, नौकरी, ऑफिस, निजी स्कूल, टूर पर जाने से पहले कोरोना की जांच कराना चाहते हैं. तो इसके लिए आपकों जेब ढीली करनी पड़ेगी. पहले कोरोना जांच सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में होती थी, लेकिन अब हरियाणा सरकार ने निजी कारणों के चलते कोरोना जांच कराने वाले लोगों से पैसे वसूलेगी. हरियाणा सरकार ने आरपीटीसीआर और एंटीजन टेस्ट किट से जांच कराने के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित की है.
जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के लिए लोगों को 1600 रुपये और रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट करवाने की सूरत में 650 रुपये प्रति टेस्ट की दर से पैसे देने पड़ेंगे.