नूंह: कुछ ही महीनों में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में हर एक पार्टी सत्ता पर काबिज होने के लिए रणनीति तैयार कर रही है. अगर बात कांग्रेस की करें तो कांग्रेस भी खोई सत्ता को हासिल करने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है.
नूंह: जनाधिकार यात्रा से मिलेगा जनादेश! सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस की ये है रणनीति - mewat
मेवात में कांग्रेस की ओर से जनाधिकार यात्रा शुरू की जाएगी. जिसके तहत घर-घर जाकर कांग्रेस खो चुके जनाधार को वापस पाने की कोशिश करेगी.
निकाली जाएगी मेवात जनाधिकार यात्रा
पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने बताया कि आने वाले वक्त में कांग्रेस की ओर से मेवात जनाधिकार यात्रा की शुरुआत की जाएगी. जिसके तहत मौजूदा सरकार के झूठे वादों और जुमलों को जनता के बीच पहुंचाया जाएगा.
कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
दरअसल पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता आफताब अहमद नूंह में कांग्रेस को मजबूती देने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.