नूंह: 21 अक्टूबर को हुए मतदान के दौरान नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में मारपीट हुई और गोली चल गई थी. इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए थे. यहां पोलिंग पार्टियों पर हमला हो गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तावडू, पिनगवां, पुन्हानां थानों में सात अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं.
नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक तावडू थाना क्षेत्र के चीला गांव मामले में नीलेश पुत्र सरोज कुमार ने इस्माइल पुत्र शकूर मोहम्मद निवासी चीला को नामजद किया है. इसके अलावा झिमरावट गांव में अज्ञात व्यक्ति पर फायरिंग करने का मामला हवलदार भजनलाल ने दर्ज कराया है.
पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत रीठठ गांव में जिला पार्षद मुमताज पुत्र अब्दुल्लाह ने दिलबाग पुत्र नूर मोहमद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दिलबाग पर जान से मारने की धमकी देने और फायरिंग करने के आरोप लग रहे हैं. पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत तिगांव गांव में पोलिंग पार्टी के सुरेश कुमार यादव की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पोलिंग को प्रभावित करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है.
पुन्हाना थाना के मल्हाका गांव में एसआई जितेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस पार्टी पर हमला और मतदान को प्रभावित करने के आरोप में शब्बीर पुत्र सुभान खान, मुस्तकीम पुत्र दीनू , पप्पू पुत्र शब्बीर, जरीना पत्नी शरीफ, हासम पुत्र जकरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.