नूंह: हरियाणा में मॉनसून (Haryana Monsoon Update) के साथ ही अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. यही नहीं कई जिले तो ऐसे हैं जहां जमकर मेघा बरस रहे हैं. अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert 8 Districts Haryana) भी घोषित किया है.
नूंह जिले में भी पिछले दो दिनों से जमकर बारिश हो रही है. जिले में भीषण गर्मी के कारण इंसान से लेकर मवेशी तक पानी की बूंद-बूंद तक के लिए तरस रहे थे. फसलें सूख रही थी, लेकिन अब बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है. इस बरसात से ज्वार/बाजरे सहित अन्य फसलों के बेहतर होने की उम्मीद जताई गई है. किसान आस मोहम्मद ने खुशी जताते हुए कहा कि कई दिनों से बारिश का इंतजार था. मानसून देरी से आया है, लेकिन इस बारिश के बाद अब बढ़िया फसल होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: हल्की सी बारिश में ही डूबा नेशनल हाईवे, जगह-जगह हुआ जलभराव