नूंह: एक तरफ किसान जब कर्ज और खराब फसलों से दुखी हो कर आत्म हत्या कर रहा हो उस समय किसानों की फसलों का बहतर होना एक बेहद खुशी बात होती है. आपको बता दें कि जिले के किसानों की इस बार की गेंहू-सरसों फसलों में इजाफा हुआ है. ये किसानों के लिए बेहद राहत की खबर है.
गेंहू और सरसों की बंपर पैदावार से किसान खुश - मेवात
मेवात से किसानों के लिए इस बार एक अच्छी खबर सामने आयी है, जहां गेंहू-सरसों की फसलें इस बार काफी ज्यादा और बहतर हुई है. अच्छे उत्पादन से किसान ही नहीं कृषी विभाग भी बहुत खुश है.
खेतों में लहराती फसलें
अच्छे उत्पादन से किसान ही नहीं बल्कि कृषि विभाग भी बहुत खुश है. कृषि विभाग बंपर फसल के लिए बरसात को मान रहा है. आपको बता दें कि सरसों की फसल अधिकतर कट चुकी है और अनाज मंडी में भी पहुंच चुकी है और चंद दिन बाद गेंहू की फसल भी कटने वाली है.