नूंह: विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मांग पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से हरियाणा में गन्ने के रेट पंजाब की तर्ज पर बढ़ाने को लेकर कमेटी के गठन करने के लिए कहा (Sugarcane MSP in Nuh है. कमेटी के गठन से गन्ना उत्पादक किसानों में राहत देखी जा रही है. मौजूदा दौर में सरकारी रेट गन्ने के क्या रेट तय किए गए हैं और किसान कितना दाम गन्ने का चाहते हैं. इसको लेकर गन्ना उत्पादक किसानों ने अपनी बात सामने रखी.
गन्ना उत्पादक किसानों ने बताया कि मौजूदा समय में हरियाणा में गन्ने का रेट प्रति क्विंटल 362 रुपये है, लेकिन महंगाई को देखते हुए कम से कम किसानों को 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गन्ने के दाम मिलने चाहिए. तभी जाकर गन्ना उत्पादक किसानों की आजीविका में काफी सुधार देखने को मिल सकता है.