नूंह:हरियाणा-राजस्थान सुनहेड़ा बॉर्डर पर मेवाती किसान मोर्चा का धरना 34वें दिन में प्रवेश कर गया है. रविवार को धरने पर किसान नेता अकबर जोधपुर ने कहा कि मेवाती किसान पूरी ताकत के साथ हजरत मौलाना अरशद मिलखेड़ा के नेतृत्व में जुड़े हुए हैं.
उन्होंने कहा कि जब तक काले कानून वापस नहीं, हम लोग भी वापस नहीं जाएंगे और धरने पर ही बैठे रहेंगे. जिस दिन काले कानून वापस होंगे उस दिन हम अपने घर वापसी हो लेंगे. धरने पर बैठे किसान किराए के आदमी नहीं बल्कि ये सभी किसान हैं.
ये भी पढ़ें-किसानों की मौत पर कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- यहां नहीं तो अपने घर में मरते