नूंह:जिले के 150 गांवों में सरकार के 24 घंटे बिजली देने के दावों की पोल खुल गई है. इन गांवों में सोमवार से बिजली नहीं आ रही है. लोगों का गर्मी से बुरा हाल है, लेकिन प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है.
नूंह: अंधेरे में 150 गांव, कुंभकर्ण की नींद सोया प्रशासन - अंधेरे में 150 गांव
नूंह जिले में 150 गांव की 24 घंटे से बिजली गुल है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने इन गांवों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. गांव के लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.
दरअसल रंगाला राजपुर में 220 केवी का पॉवर हाउस है. यहां ट्रांसफार्मर का तेल लीक होने से इससे जुड़े 7 छोटे पॉवर हाउस ठप हो गए हैं. इन सात पॉवर हाउस में खराबी होने से 150 गांव की बत्ती गुल हो गई है. यहां लगे उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं.
बिजली न होने की वजह से फिरोजपुर झिरका, पिनगवां शहरों के कई बैंको के काम भी नहीं हो पा रहे हैं. बिजली न होने की वजह से लोगों को घरों के बाहर सोना पड़ रहा है और साथ ही रात में मच्छर भी काट रहे हैं. ऐसे में लोगों में मलेरिया-डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है.