नूंह: शहर में मच्छर मारने की दवाई छिड़कने को लेकर दो गांवों के लोगों के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद नूंह पुलिस ने मेवली गांव के आठ आरोपियों को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया है. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
नूंह के दो गांव के लोगों के बीच हुआ झगड़ा, आठ आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. चार अलग-अलग मामलों में दर्जनों लोगों को नामजद किया गया है तो बड़ी संख्या में अन्य लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- नूंह में मच्छर मारने की दवाई छिड़कने को लेकर दो गांवों में हुआ झगड़ा, जमकर हुई तोड़फोड़
चार मुकदमे दर्ज
मेवली गांव के लोगों द्वारा शनिवार को शहर में मचाए उत्पाद मामले में पुलिस ने चार मुकदमे दर्ज किए हैं. पुलिस ने चार शिकायतों पर मेवली गांव के कई नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ शनिवार देर शाम केस दर्ज किया था. इन शिकायतों में छेड़छाड़, मारपीट, लूटपाट, तोड़फोड़ सहित अन्य मामले शामिल हैं.
आठ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आठ आरोपियों की पहचान शकील पुत्र ताहिर, तारीफ पुत्र इदरीश, कबीर पुत्र शहीद, जाहुल पुत्र जाकिर, नाहिद पुत्र फारूख, राशिद पुत्र अली मोहम्मद, शकील पुत्र हामिद और तारीक पुत्र याकूब के रूप में हुई है.
आपको बता दें कि नूंह में शनिवार को दो गांव को लोगों में झगड़ा हो गया था. बताया जा रहा है कि मच्छर मारने की दवाई छिड़कने को लेकर झगड़ा हुआ था.