हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला की केंद्र सरकार को 'नसीहत', बोले- राजनीति नहीं रणनीति का है वक्त - केंद्र सरकार

भारत और पाकिस्तान के बीच बनी तनाव की स्थित को लेकर सांसद दुष्यंत चौटाला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दि है. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को राजनीति नहीं रणनीति पर ध्यान देने की बात कही है.

सांसद दुष्यंत चौटाला

By

Published : Feb 28, 2019, 9:25 PM IST

नूंहः भारत और पाकिस्तान के बीच बनी तनाव की स्थित को लेकर सांसद दुष्यंत चौटाला ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राजनीति से ज्यादा रणनीति पर ध्यान देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि रणनीति बनने से पहले टीवी चैनल पर खबर आ जाती है. राष्ट्रीय सुरक्षा को सोच- समझ कर कदम उठाने की जरुरत है. सांसद ने कहा कि स्तिथि युद्ध पर न जाये, इस तरफ ध्यान देने की ज्यादा जरुरत है.

सांसद दुष्यंत चौटाला

'राजनीति नहीं रणनीति बनाने का है वक्त'
राजनैतिक दलों के नेताओं को निशाने पर लेते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर राजनीति नहीं बल्कि सबको एकजुट होकर रणनीति बनानी चाहिए.

लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई जा रही है रणनीति!
वहीं गठबंधन पर जेजपी नेता चौटाला ने कहा कि उन्होंने इसके फैसले लेने के लिए तीन लोगों की कमेटी बनाई है, लेकिन अभी इस दिशा में ध्यान नहीं बल्कि सभी दस लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है.

'किसानों और बुजुर्गों के लिए करेंगे काम'
सांसद बोले कि अगर जेजेपी की सरकार बनी तो बुजुर्गों की पेंशन में पुरुषों के लिए आयु सीमा 58 वर्ष तो महिलाओं की आयु सीमा 55 वर्ष की जाएगी. इसके साथ ही किसानों को भी काफी सुविधांए उपलब्ध कराई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details