नूंह: एंटी नारकोटिक्स सेल तावडू पुलिस ने हेरोइन तस्करी के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश किया है. नूंह एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक नाइजीरियन सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिनमें एक महिला तस्कर भी शामिल है. पुलिस ने इस गिरोह से करीब 391 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 50 लाख रुपये है. इसके अलावा पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, एक गाड़ी और एक बाइक जब्त की है.
नूंह में नशा तस्कर गिरोह की जानकारी देते हुए नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल तावडू पुलिस को इस संबंध में 14 मई को सूचना मिली थी. जिस पर आशिक पुत्र फकरु निवासी खेड़ला, आबिद पुत्र लल्लू निवासी खेड़ला, सचिन पुत्र सत्य प्रकाश निवासी मेवली को गिरफ्तार किया है.
सभी आरोपियों की उम्र 25 साल के आस पास है. पुलिस ने इनको 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की.
पढ़ें :यमुनानगर में नशा तस्कर गिरफ्तार, 17 ग्राम स्मैक के साथ एंटी नारकोटिक्स सेल ने पकड़ा
जिसमें इन्होंने महिला सह आरोपी प्रवीन और मोहम्मद हुजैफा के बारे में बताया. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मोहम्मद हुजैफा को जब पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने नाइजीरिया के जॉन मार्क के बारे में बताया, जो फिलहाल दिल्ली में रह रहा था. पुलिस ने इसे 17 मई को ग्रेटर नोएडा के पास से इसे गिरफ्तार कर लिया.