नूंहः गांधी ग्राम घासेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नदारद (Doctors absent in PHC Ghaseda of Nuh) रहते हैं और मरीज इलाज के लिए भटकते रहते हैं. अस्पताल में दवाइयों का भी टोटा है और रोगियों को बाहर से दवाईयां खरीदनी पड़ती हैं. जब मीडिया की टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो डॉक्टरों की कुर्सी खाली पड़ी थी और कुछ नर्स अस्पताल में आए रोगियों का इलाज कर रही थी.
मेडिकल ऑफिसर न होने के कारण आयुष विभाग के डॉक्टर भी मरीजों का इलाज करते दिखाई दिए. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. प्रियंका गोयल और डॉक्टर राजदीप मेडिकल ऑफिसर हैं और डॉ. भुवन डेंटल सर्जन हैं. शुक्रवार को तीनों ही डॉक्टर अस्पताल में नहीं मिले. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएचसी में तैनात डॉक्टर अधिकतर समय गायब रहते हैं. इसके अलावा कागजों में राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 4 कर्मचारियों की ड्यूटी गांव-गांव जाकर स्वास्थय जांच की लगाई गई है, लेकिन ये भी हाजिरी लगाकर गायब हो जाते हैं.