हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शक के बुनियाद पर मर्डर केस में फंसे 2 परिवारों को मिला न्याय, नूंह जिला अदालत ने किया बरी - नूंह

डींगरहेडी डबल मर्डर व डबल गैंगरेप के आरोपी संदीप के पिता रामनिवास की हत्या में फंसे लोगों पर जिला अदालत ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने करीब 2 साल बाद दो गरीब परिवारों को न्याय दिलवाया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 7, 2019, 4:51 AM IST

नूंहः जिले के डींगरहेडी डबल मर्डर व डबल गैंगरेप के आरोपी संदीप के पिता रामनिवास की हत्या में फंसाए गए शमशुद्दीन और सूका उर्फ राजकुमार पर बुधवार को फैसला सुनाया गया. मामले में सुदेश कुमार शर्मा अतिरिक्त जिला एंव सत्र न्यायाधीश की अदालत ने बुधवार को उन्हे बरी कर दिया है.

आरोपी शमशुद्दीन व सूका उर्फ राजकुमार के वकील के मुताबिक पीछले 24 और 25 अगस्त 2016 की रात को तावडू खंड के गांव डींगरहेडी में डबल मर्डर, डबल गैंगरेप, हत्या का प्रयास, लूटपाट जैसी घटनाओं से पूरा इलाका दहल गया था.

सड़क किनारे पड़ी मिली थी लाश
ये मामला अभी सीबीआई कोर्ट, पंचकुला में लंबित है, लेकिन 10 फरवरी 2017 को सुबह उक्त कांड के मुख्य आरोपी संदीप के पिता रामनिवास की लाश सड़क के किनारे पाई गई.

मर्डर का लगा आरोप
आरोप लगाया गया कि शमशुद्दीन व सूका उर्फ राजकुमार 9 फरवरी 2017 को रामनिवास को मोटर साईकिल पर बैठा कर ले गए थे और उन्होनें इस हत्या को अंजाम दिया है.

2 साल बाद मिला न्याय
इस मामले मे शमशुद्दीन और सूका को गिरफ्तार कर लिया गया था. सीनियर वकील के मुताबिक लंबी बहस के बाद बुधवार को न्यायालय ने दोनों अभियुक्तों को बरी कर दिया. 2 साल के लंबे अंतराल के बाद आज दो गरीब परिवारों को इंसाफ मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details