नई दिल्ली/चंडीगढ़: कारोबारियों को सस्ता माल देने के बहाने किडनैप करने वाले बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इस आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम था, जो 4 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.
मेवात के रहने वाले 10 बदमाशों का एक गैंग, कारोबारियों को सस्ता माल देने की बात कहकर दिल्ली बुलाता था. कारोबारी के दिल्ली पहुंचने पर ये उसे अगवा करके परिवार से फिरौती वसूला करता था. इस गैंग का पुलिस ने 2015 में पर्दाफाश किया था. गैंग के 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी फरार चल रहा था.
50 हजार का इनामी था बदमाश
चार साल से फरार चल रहे हसन हुसैन की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इससे पहले उसके 9 अन्य साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन हसन हुसैन नाम का ये आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.
साल 2015 का है मामला
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि 3 फरवरी 2015 को अहमदाबाद की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया कि इंटरनेट पर सस्ते कबाड़ का विज्ञापन देखकर उसका पति कारोबार के सिलसिले में दिल्ली गया था.