नूंह:हरियामा में डेंगू और वायरल फीवर बेकाबू हो रहा है. प्रदेश में अब तक वायरल फीवर से कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मेवात में भी अब डेंगू से एक बच्चे की मौत हो गई है. जिले में 175 डेंगू के मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने कर दी है. जिले के पुनहाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिरवाड़ा गांव में 6 वर्षीय बच्चे की जान डेंगू की वजह से चली गई.
जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ विमलेश तिवारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 173 डेंगू के मामले आ चुके हैं. अधिकतर लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. डॉक्टर तिवारी के मुताबिक तिरवाड़ा गांव के 6 वर्षीय जिस बच्चे की डेंगू से जान गई है वह 11 अक्टूबर को पुनहाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था. जिसके बाद उसे अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा रेफर किया गया था. यहां से 12 अक्टूबर को राजकीय शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया था. जहां उसने उपचार के दौरान गत 13 अक्टूबर को दम तोड़ दिया.