हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डेंगू से नूंह में पहली मौत, वायरल फीवर अब तक ले चुका 18 की जान - वायरल फीवर केस हरियाणा

हरियाणा में डेंगू और वायरल फीवर का कहर चल रहा है. कई जिलों में इसके चलते कई लोगों की जान जा चुकी है. सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेश का नूंह जिला है. नूंह में वायरल फीवर से अब तक 18 की जान जा चुकी है.

dengue death in nuh
dengue death in nuh

By

Published : Oct 19, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 4:38 PM IST

नूंह:हरियामा में डेंगू और वायरल फीवर बेकाबू हो रहा है. प्रदेश में अब तक वायरल फीवर से कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मेवात में भी अब डेंगू से एक बच्चे की मौत हो गई है. जिले में 175 डेंगू के मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने कर दी है. जिले के पुनहाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिरवाड़ा गांव में 6 वर्षीय बच्चे की जान डेंगू की वजह से चली गई.


जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ विमलेश तिवारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 173 डेंगू के मामले आ चुके हैं. अधिकतर लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. डॉक्टर तिवारी के मुताबिक तिरवाड़ा गांव के 6 वर्षीय जिस बच्चे की डेंगू से जान गई है वह 11 अक्टूबर को पुनहाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था. जिसके बाद उसे अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा रेफर किया गया था. यहां से 12 अक्टूबर को राजकीय शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया था. जहां उसने उपचार के दौरान गत 13 अक्टूबर को दम तोड़ दिया.

डेंगू से नूंह में पहली मौत, वायरल फीवर अब तक ले चुका 18 की जान

हरियाणा के कई जिलों में डेंगू और वायरल फीवर से लोग बेहाल हैं. सरकारी अस्पताल में सभी बेड फुल हो गए हैं. यहां तक कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी डेंगू के शिकार हो चुके हैं. वायरल फीवर बच्चों के लिए काल बन गया है. केवल नूंह जिले में ही वायरल फीवर से करीब 18 की जान जा चुकी है.

ये भी पढ़ें-नूंह में वायरल फीवर से अब तक 8 की मौत, डेंगू के भी 48 नए मरीज मिले

Last Updated : Oct 19, 2021, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details