हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

साइबर सेल नूंह ने बरामद किये 11 खोये हुए मोबाइल, असल मालिकों को किया वापस - साइबर सेल नूंह

नूंह पुलिस ने खोये हुए मोबाइल बरामद (Lost Mobile Recovered in Nuh) करके उनके मालिकों को सौंपा. पुलिस अधीक्षक नूंह ने ये मोबाइल उनको मालिकों वापस सौंपे. खोये मोबाइल पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे पर खुशी छा गई. नूंह पुलिस द्वारा की जा रही इस सराहनीय पहल की लोग प्रशंसा कर रहे हैं.

Lost Mobile Recovered in Nuh
Lost Mobile Recovered in Nuh

By

Published : Nov 10, 2022, 9:39 PM IST

नूंह: जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि साईबर सेल प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक सुरेश कुमार एवं उनकी टीम ने अक्तूबर महीने में लाखों रूपये की कीमत के 11 मोबाईल फोन को ट्रेस करते हुये बरामद (Lost Mobile Recovered in Nuh) किया है. जिन्हें वरुण सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानपूर्वक उनके मालिको को सौंप दिया.

बरामद मोबाईल अलग-अलग कंपनी के थे जिनकी कीमत करीब 1 लाख 87 हजार 580 रुपये है. खोये हुये मोबाईलों को पाकर मोबाईल मालिकों के चेहेरे पर खुशी छलक पड़ी. उन्होने पुलिस द्वारा उनके खोये हुये मोबाईल बरामद कर सौंपने पर नूंह पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा पुलिस की प्रशंसा की.

बता दें कि इससे पहले भी जिला नूंह पुलिस ने वर्ष 2021 से सितंबर 2022 तक करीब 18 लाख 20 हजार 500 के 130 मोबाइलों को ट्रेस करके उनके असल मालिकों के हवाले किया है. इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह ने साईबर सेल इंचार्ज सुरेश कुमार और उनकी टीम की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें शाबाशी देकर उनका उत्साहवर्धन किया.

ये भी पढ़ें- नूंह में ईवीएम लूट की आरोपी नवनिर्वाचित महिला सरपंच गिरफ्तार, भेजी गई जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details