नूंह: जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि साईबर सेल प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक सुरेश कुमार एवं उनकी टीम ने अक्तूबर महीने में लाखों रूपये की कीमत के 11 मोबाईल फोन को ट्रेस करते हुये बरामद (Lost Mobile Recovered in Nuh) किया है. जिन्हें वरुण सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानपूर्वक उनके मालिको को सौंप दिया.
बरामद मोबाईल अलग-अलग कंपनी के थे जिनकी कीमत करीब 1 लाख 87 हजार 580 रुपये है. खोये हुये मोबाईलों को पाकर मोबाईल मालिकों के चेहेरे पर खुशी छलक पड़ी. उन्होने पुलिस द्वारा उनके खोये हुये मोबाईल बरामद कर सौंपने पर नूंह पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा पुलिस की प्रशंसा की.