नूंह: सीएस स्टाफ ने शुक्रवार को ट्रक से 24 गाय बरामद की हैं. पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक तस्कर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने गोधन को गोशाला में छोड़ दिया.
ट्रक से 24 गोधन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - दो तस्करों को गिरफ्तार
सीएस स्टाफ ने शुक्रवार को ट्रक से 24 गाय बरामद की हैं.
ट्रक से 24 गोधन बरामद
जानकारी के मुताबिक सीएस स्टाफ को सूचना मिली कि गोतस्कर देवला नंगली गांव से एलपी ट्रक (केए-51 सी-9775) में गोधन भरकर गोकशी के लिए राजस्थान लेकर जा रहे हैं. सूचना पाते ही सीएस स्टाफ और बजरंग दल की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस को देखकर ट्रक से एक गोतस्कर मौके से फरार हो गया जबकि दो तस्कर फक्कर और साहून को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपियों को भौंडसी जेल भेज दिया गया है. पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है.