नूंह: हरियाणा में अब अपराधियों की खैर नहीं. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब हरियाणा में भी बदमाशों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. सोमवार को नूंह में साल 2012 से अब तक करीब एक दर्जन एटीएम चोरी, पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, चोरी करने, गौ तस्करी जैसे संगीन मामलों के आरोपी के अवैध घर पर प्रशासन ने बुलडोजर (criminal house demolished in nuh) चलाया.
आरोपी राहुल ने अवैध तरीके से की गई कमाई से करीब 9 मरले यानी 250 गज जमीन पर मकान बनााय था. जिसे सोमवार को नूंह पुलिस और जिला प्रशासन ने बुलडोजर के जरिए ध्वस्त किया. आरोपी राहुल की अवैध कमाई से बनाए गए मकान में 1 कमरा, एक लेट्रिन-बाथरूम, स्टोर रुम एवं चार दिवारी थी. जिन्हें ध्वस्त किया गया.