नूंह: तावडू अपराध जांच शाखा टीम ने ढीडारा बाईपास से एक इनामी बदमाश को उसके एक अन्य साथी और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ नूंह जिले के सदर थाने में अवैध हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गये एक आरोपी पर राजस्थान में हुई चोरी के केस में 10 हजार का इनाम घोषित है जबकि दूसरा भी राजस्थान पुलिस का वांछित है.
नूंह पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया के दिशा निर्देश पर अपराध की रोकथाम हेतु अपराध जांच शाखा की एक टीम निरीक्षक सुभाष के नेतृत्व में गस्त कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को खबर मिली कि पुनहाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जेवंत निवासी वकील उर्फ गिज्जल पुत्र तैयब और मोहब्बत उर्फ भुट्टा पुत्र कुर्सीद अवैध हथियार समेत ढीडारा बाईपास पर खड़े हैं. खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और कार्रवाई करते हुए दबिश देकर उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया.
सूचना के मुताबिक एक टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ी देखकर दो युवक भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन दोनों को पुलिस ने काबू कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में अपनी पहचान वकील उर्फ गिज्जल और मोहब्बत उर्फ भुट्टा बताई. तलाशी लेने पर वकील से एक देसी कट्टा बरामद हुआ जबकि मोहब्बत से दो राउंड गोली मिली है. दोनों आरोपियों के विरुद्ध तावडू सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.