नूंहः अयोध्या भूमि विवाद में आए फैसले के बाद कांग्रेस ने अपना धरना स्थगित कर दिया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत 9 नवंबर को धरना प्रदर्शन रखा गया था. जिसकी विधिवत परमिशन ली गई थी, लेकिन अयोध्या मामले में शनिवार को फैसला आने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया. तीनों कांग्रेस विधायकों ने डीसी नूंह पंकज को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा है.
डीसी को सौंपा ज्ञापन
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि देश की बिगड़ती हुई अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, बढ़ती कीमतें, किसान के सामने आर्थिक संकट आया हुआ है. देश-प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार का जो दंश झेल रही है. उसी को लेकर ज्ञापन भेजा गया है, उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. जनता को जुमलेबाजी नहीं विकास चाहिए.
सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस
कांग्रेस ने 1 नवंबर से 8 नवंबर के बीच देश भर में 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसके अलावा 5 से 15 नवंबर के बीच देश के आर्थिक हालात को लेकर प्रदर्शन भी करेगी. इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इसमें दूसरी विपक्षी पार्टियों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या भूमि विवाद में आया फैसला, फतेहाबाद मस्जिद के सामने कड़ी सुरक्षा