हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Civic Election in Haryana: जानें किसके सिर सजेगा फिरोजपुर झिरका नगरपालिका के चैयरमेन का ताज - नूंह ताजा समाचार

हरियाणा में निकाय चुनाव (municipal elections in haryana) के लिए 19 जून को मतदान किया जाएगा. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. फिरोजपुर झिरका नगर पालिका चुनाव के लिए उम्मीदवार लोगों से वोट मांग रहे हैं.

firozpur jhirka municipality
firozpur jhirka municipality

By

Published : Jun 14, 2022, 1:53 PM IST

नूंह: हरियाणा में निकाय चुनाव (firozpur jhirka municipality election) के लिए 19 जून को मतदान किया जाएगा. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. फिरोजपुर झिरका नगर पालिका चुनाव के लिए उम्मीदवार लोगों से वोट मांग रहे हैं. यहां से बीजेपी ने मनीष जैन को चेयरमैन पर का उम्मदीवार बनाया है. मनीष जैन गत वर्षों से नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर तथा युवाओं के लिए स्टेडियम, ओपन जिम इत्यादि का वादा कर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

वहीं राजनीति के माहिर खिलाड़ी निर्दलीय उम्मीदवार अर्जुन देव चावला भी जीत का दम भर रहे हैं. अर्जुन तीन बार नगर पालिका के चेयरमैन रह चुके हैं. बीजेपी से बागी होकर वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे. कुल मिलाकर फिरोजपुर झिरका नगर पालिका चुनाव (municipal elections in haryana) के लिए धुआंधार प्रचार चल रहा है. फिरोजपुर झिरका नगर पालिका में भाजपा उम्मीदवार मनीष जैन तथा भाजपा के बागी आजाद उम्मीदवार अर्जुन देव चावला के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है, लेकिन नतीजे आने से पहले कुछ भी स्पष्ट कह पाना बेहद मुश्किल है.

बात करें फिरोजपुर झिरका नगर पालिका की, तो ये हरियाणा की संपन्न नगर पालिकाओं में शुमार है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से पालिका की आमदनी में कमी आई है. जिससे शहर का विकास बाधित हुआ है. रही सही कसर प्रशासनिक अधिकारियों के पास आए चार्ज ने पूरी कर दी. फिरोजपुर झिरका ऐतिहासिक शहर है. अरावली पर्वत की वादियों में है और यहां पर पांडव कालीन शिव मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है. इसके अलावा इस शहर में बनने वाली देसी घी की मिठाइयां खासकर इमरती प्रदेश ही नहीं दूर-दराज तक के लोगों को अपने जायके की वजह से लुभाती हैं.

फिरोजपुर झिरका में 19268 मतदाता हैं. जिममें पुरुषों की संख्या 10188 है, तो महिलाओं की संख्या 9080 है. शहर में कुल 15 वार्डों के लिए मतदान होना है. प्रशासन द्वारा 21 बूथ बनाए गए हैं. फिरोजपुर झिरका में वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर 14 के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. फिरोजपुर झिरका नगर पालिका में चेयरमैन पद के लिए भाजपा प्रत्याशी मनीष जैन, निर्दलीय भाजपा के बागी प्रत्याशी अर्जुन देव चावला, पूर्व नगर पालिका प्रधान जय सिंह सैनी, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वसीम जाफर के अलावा अल्ताफ निर्दलीय मैदान में हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details