हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: कोविड-19 के चलते एक कंपनी सील, 16 लोग कोरोना शक के घेरे में! - नूंह मेव कोविड19 मामले अपडेट

नूंह के औद्दोगिक क्षेत्र मेव में एक कंपनी का संचालक राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मिला है. नूंह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत कंपनी को सील करके उसके संपर्क में आए 16 लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिए हैं.

company sealed due to Corona in nuh
company sealed due to Corona in nuh

By

Published : Apr 14, 2020, 5:56 PM IST

नूंह: नूंह में कोविड19 मरीजों की संख्या पूरे हरियाणा में सबसे अधिक है. इनमें ज्यादातर जमात से जुड़े लोग हैं. इसी बीच नूंह के औद्योगिक क्षेत्र रोजका मेव में एक उद्योग के कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसके कांटेक्ट में आए सभी 16 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं.

आपको बता दें कि इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने इस फैक्ट्री को भी सील कर दिया गया है. रोजका मेव में औद्योगिक क्षेत्र में दत्त मेडी प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी है, इस कंपनी का संचालक राजस्थान के अलवर में कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहां से जब पॉजिटिव मरीज की हिस्ट्री खंगाली गई तो पता चला कि वो नूंह जिले के रोजका मेव क्षेत्र में स्थित दत्त मेड़ी प्राइवेट लिमिटेड के में काम करता था.

ये भी जानें- महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने शाहरुख को बोला 'थैंक्यू', वजह बेहद खास

सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला तो वो तुरंत दत्त मेडी प्राइवेट लिमिटेड में गए और वहां काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि 14-16 लोग उस संचालक के कांटेक्ट में आए थे, जिसको राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है.

सीएमओ ने कहा कि कांटेक्ट में आए सभी कर्मचारियों से संपर्क कर उन्हें बुलाया और सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. डीसी पंकज के आदेश पर कंपनी को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग को अब सभी सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है. उसके बाद ही कोई आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

सीएमओ ने ये भी बताया कि फैक्ट्री गुरूग्राम के सोहना से नजदीक है, इसलिए इस बारे में गुरुग्राम जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को भी जानकारी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details